DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 लगातार जाप नेता लड्डू यादव द्वारा आज तीसरे दिन भी खाना वितरण किया गया।

आरा/भोजपुर। कोरोना महामारी से देश बिकट स्थिति से गुजर रहा है, वही आरा मे लगातार तीसरे दिन भी रिक्शा चालक, और भूखे लोगो के बीच जाप नेता अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव एवम उनकी टीम खाना लेकर पहुची।

प्रदेश सचिव लड्डू यादव ने कहा की आरा शहर मे कोई रिक्शा चालक,मजदूर,भिखारी भूखा न सोये इसलिए लगातार 3दिन से खाना पहुँचाया जा रहा है। पूरे लॉक डॉन मे भी खाना वितरण का काम जाप द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दे की जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देशानुशार् पूरे बिहार के सभी जिलों मे गरीबों को पार्टी नेताओं द्वारा खाना वितरण किया जा रहा है, वही खुद पप्पू यादव भी दिल्ली मे बिहारी मजदूर जो फँसे हुए हैं उन्हे आर्थिक मदद कर रहे हैं, जो काफी चर्चा मे हैं।

खाना वितरण के समय युवा जाप के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव, बि. बि. अध्यक्ष सुजीत कुस्वहा, छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार, रजनिश् यादव,अविनाश शर्मा राहुल यादव, राजू गुप्ता, अभिमनु सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे।