प्रदेश सचिव लड्डू यादव ने कहा की आरा शहर मे कोई रिक्शा चालक,मजदूर,भिखारी भूखा न सोये इसलिए लगातार 3दिन से खाना पहुँचाया जा रहा है। पूरे लॉक डॉन मे भी खाना वितरण का काम जाप द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दे की जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देशानुशार् पूरे बिहार के सभी जिलों मे गरीबों को पार्टी नेताओं द्वारा खाना वितरण किया जा रहा है, वही खुद पप्पू यादव भी दिल्ली मे बिहारी मजदूर जो फँसे हुए हैं उन्हे आर्थिक मदद कर रहे हैं, जो काफी चर्चा मे हैं।
खाना वितरण के समय युवा जाप के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव, बि. बि. अध्यक्ष सुजीत कुस्वहा, छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार, रजनिश् यादव,अविनाश शर्मा राहुल यादव, राजू गुप्ता, अभिमनु सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे।