आपको बता दु कि वो लोग कोई और नही है वे भी इंसान है जो रोज कमाते है, रोज खाते है। आज इनके पास खाने के लिए कुछ भी नही बचा है। ऐसे में ये लोग क्या कर सकते है शिवाय भटकने के। ऐसे में जब पूर्व वार्ड पार्षद सतीश मुन्ना व एंकर रिंकू ओझा उर्फ रविशंकर ओझा सहित नौजवानों द्वारा कुछ लोगो से बात किया गया तो पता चला कि ये लोग भूख से तड़प रहे है, कुछ घरो के लोगो ने तो पूरे परिवार के साथ आत्म हत्या करने तक कि बात कह डाली।
इतनी भयंकर परिस्थिति को देख व सुन कर आज वार्ड नो 9 के मोहल्ला पच्छिम टोला निवासियों में पूर्व वार्ड पार्षद सतीश मुन्ना , रविशंकर ओझा, जे पी सिंह, सहित कई अन्य लोगों द्वारा आपसी सहयोग से लगभग 50 घरों में आटा, चावल, आलू, और एक बिस्कुट का बितरण किया गया।
एक झलक:-
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोरोना वायरस का डर से ज्यादा मजदूर वर्ग/ गरीब लोगो को भूक से मरने का डर सताने लगा है। अपने बाल बच्चे सहित जान देने की बात करने लगे है। इन सब समस्याओं के निदान को लेकर आज जो हुआ महज इंसानियत के नाते हुआ लेकिन यह भी कब तक हो पायेगा। अभी तो बस 9 दिन ही हुए है।
जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार गुप्ता।