DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 पैक्स अध्यक्ष दम्पति प्रिया सिंह व राकेश सिंह की टीम ने उठाया बीड़ा,कहा जरूरतमंद परिवारों की अनवरत जारी रहेगी सेवा/जरूरतमंद लोगों की बीच घरेलू सामग्रियों का किया गया वितरण।

पैक्स अध्यक्ष दम्पति प्रिया सिंह व राकेश सिंह की टीम ने उठाया बीड़ा,कहा जरूरतमंद परिवारों की अनवरत जारी रहेगी सेवा।

आरा/भोजपुर। (पत्रकार मुकेश सिंह जैतेश)- पूरे विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है।

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है।इस दौरान वैश्विक आर्थिक मंदी एवं दैनिक मजदूरों के बेरोजगारी के वजह से कई परिवारों में भोजन,दैनिक जरूरतों से जुड़ी समस्या उत्पन्न होने लगी है।जिसे देखते हुए कई सामाजिक संगठन, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि वैसे लोगों की सहायता करते नजर आ रहें है।

जरूरतमंदो एवं गरीब तबके के लोग और उनके परिवार के मदद को लोग आगे आ रहे है।जिसका जीवंत उदाहरण हैं उदवंतनगर प्रखंड के मसाढ गांव निवासी पति पत्नी।मसाढ़ पैक्स अध्यक्ष प्रिया सिंह एवं उनके पति प्रकाश कुमार सिंह उर्फ राकेश सिंह ने अपने पंचायत के जरूरतमंद,गरीब व पिछड़े परिवार के लोगों के बीच रोजमर्रा के जरूरी सामानो को वितरित किया।

भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के मसाढ़ पैक्स अध्यक्ष प्रिया सिंह एवं उनके पति  समाजसेवी राकेश सिंह के द्वारा मसाढ़ गांव में करीब 250 जरूरतमंद परिवारों के बीच सामग्रियों के वितरण के दौरान कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाव के लिए  सामाजिक दूरी बनाकर घर मे हीं रहने की अपील की।घर में सुरक्षित रहने के लिए  साबुन, तेल, आलू,नमक, चावल आदि दैनिक जरूरत की वस्तुओं को घर घर पहुँचाया गया।इसको लेकर जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के बीच खुशी का माहौल देखा गया।इस दौरान पूरे इलाके के गली,नाली एवं सड़कों का सेनीटनाईजेसन भी युवाओं के द्वारा किया गया।

इस बाबत पैक्स अध्यक्ष प्रिया सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है,किसी भी परिवार को चिंतित होने की आवश्यकता नही है।हम सब मिलकर इस महामारी का मुकाबला कर रहे हैं।वही युवा समाजसेवी व किसान नेता राकेश सिंह ने सभी से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह धैर्य,संयम एवं अनुशासन का समय है।समस्त युवा शक्ति आप सबों के सेवा में हमेशा उपस्थित है।किसी को कोई परेशानी नही होगी।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सभी जरूरतमंद नागरिको की सेवा अनवरत जारी रहेगी।