DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

ग्राम-नाढ़ी.और गोड़िहा में लगभग 30 लाख की लागत से विधायक मद से निर्मित दो पीसीसी पथ का महिलाओं ने किया उद्घाटन ।

ग्रामीण महिलाओं ने किया उद्घाटन।

अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल के विधायक मद से ग्राम- नाढ़ी. में 14,99,900 रुपये की लागत से पीसीसी पथ का हुआ उद्घाटन जिसे शहीद पथ का नाम दिया गया एवं ग्राम गोड़िहा में मेन रोड पूल से सुधीर सिंह के खेत तक 14,99,900 रुपये की लागत से पीसीसी निर्माण कार्य का हुआ उद्घाटन ।

कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि यह रास्ता काफी गलीज बना हुआ था,जनसंवाद में गांव के लोगों की मांग थी कि इस रास्ते का निर्माण करवाया जाए,बरसात में स्थिति नारकीय हो जाती थी,लोगों को कीचड़ों में से होके जाना पड़ता था,पीसीसी निर्माण कार्य होने से आमजनों को काफी सहूलियत होगी ।

प्रमुख नेताओं में माले जिला कमिटी सदस्य दसई राम,देवंती देवी,विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,छठन राम,नोनउर पंचायत मुखिया जगदीश चौरसिया,वार्ड सदस्या चिंता देवी,इसराइल जी,छठु राम,बदी पासवान,लाल बहादुर राम,विद्यार्थी खान सहित सैकड़ो जनता मौजूद रही ।