मिश्राटोला, काजी मोहल्ला और कोईलवर में मोहल्ले- मोहल्ले के घर-घर किया जा रहा है प्रचार
तारामणि भगवान साव उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए मीटिंग।
*आप सभी कोईलवर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शाम 4 बजे पहुंचे।*
कोइलवर प्रखंड प्रभारी नंद जी,चर्चित नेता भोला यादव,और आइसा नेता विशाल कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग मोहल्लों में चार टीम तारामणि उच्च माध्यमिक विद्यालय के वर्ग संचालन और पुनर्निर्माण के सवाल पर कर रही है डोर-टू डोर संपर्क ।
नेतृत्व करने वाले साथियों में आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार,इनौस नेता सह निजी सहायक संजय साजन,वार्ड पार्षद बब्लू सिंह,शिक्षक हिमांशु पाठक,पंकज सिंह,पंकज गुप्ता,छात्र-प्रेम सागर,अजय कुमार मौजूद हैं ।