आरा/भोजपुर। *पीएचसी पर मांगपत्र
1.स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीएचसी, सीएचसी, रेफरल और जिला अस्पतालों को सम्पूर्ण मेडिकल सुविधाओं से लैस करो!
2. डॉक्टर, नर्स सहित स्वास्थ्यकर्मियों के तमाम सृजित पदों पर अविलम्ब बहाली करो!
3. 3 महीने के अंदर सबके टीकाकरण की गारंटी करो!
4. राज्य के कुल बजट का 10 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च करो और प्रति रोगी पर खर्च को कम से कम दुगुना करो!
5. सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी करो!
6. निजी अस्पताल-नर्सिंग होम की लूट के खिलाफ रेगुलेटरी ऐक्ट बनाओ!
7. एंबुलेंस सेवा को एनजीओ के नियंत्रण से मुक्त करो! अस्पतालों के सीधे नियंत्रण में इसका संचालन करो!
8.आरा मुफसिल के सभी बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र को शीघ्र चालू करो
९.आरा नगर के सभी वाड़ों मे मुहल्ला क्लिनिक खोली जाय ।
क्यामुद्दीन अंसारी राज्य कमिटी सदस्य भाकपा माले, दीलराज प्रीतम, विजय ओझा, सत्यदेव कुमार, गोपाल प्रसाद, बालमुकुंद चौधरी,फैज अहमद राजन,पप्पू कुमार, लगन, रामनिवास बिन्द, रामाशंकर पासवान, शुशिल यादव, सुरेश पासवान, हरिनाथ राम सहित कई अन्य मौके पर मौजूद थे।