DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 } मरीजों से मिलने पर रोक लगाकर मदद की राशि 10 लाख रुपये से बंचित किया गया। भाई दिनेश

भोजपुर जिला प्रशासन ने जन सेवक पप्पू यादव को सदर अस्पताल मे कोरोना पीड़ित मरीज से मिलने पर रोक लगा कर गरीबों को मिलने वाले  10 लाख रुपये की मदद से बंचित कर दिया गया:-भाई दिनेश
—————————————————-
25 रेमडिसेवीर, नगद एक लाख रुपये गरीब मरीज को मदद करने वाले थे श्री पप्पू यादव
———————————————————-
भोजपुर प्रशासन ने जन सेवक -जन नेता पूर्व सांसद पप्पू यादव को सदर अस्पताल मे कोरोना मरीजो से मिलने पर  रोक लगा कर लाखों रुपये की गरीब, पीड़ित कोरोना मरीज को मिलने वाले मदद से बंचित कर दिया इसका हम घोर निंदा करते है l
आरा से पटना जब प्रस्थान किये तब मै साथ मे पटना आये, पटना के  शिवाला के पास सड़क जाम था काफी लोग सड़क पर शव लेकर जाम किये थे जिस ब्यक्ति का हत्या हुआ था उसके पत्नी दो छोटी छोटी बेटियों के साथ न्याय के लिए  बैठी थी l
पप्पू यादव की गाड़ी देखते ही सैक्डो लोगों ने गाड़ी के पास आया कहने लगा आप ही इस परिवार को न्याय और मदद दिला सकते है l
    पप्पू यादव ने जाम स्थल से ही जिला पदाधिकारी पटना को फोन से हत्यारो को गिरफ्तारी के लिए बोले, sdo दानापुर को घटना स्थल पर आ कर पीड़ित परिवार को मदद करने का निर्देश दिये l
  मृतक के पत्नी को 25 हजार नगद रुपये दिये, दोनों बेटियों के नाम से 50-50 हजार रुपये फिक्स करने व भोजपुर के गरीब कोरोना मरीज को देने के लिए 25 रेमडिसेवीर लाये थे, और एक लाख रुपये गरीब मरीजो को नगद देने के लिए लाये थे लेकिन जिला प्रशासन ने अपने नकामी को छुपाने के पीछे गरीबों को मदद करने से भी बन्चित कर दिया जिसका हमे काफी अफ्सोश् है l
  बिहार मे श्री पप्पू यादव ही एक मात्र लीडर है जो हर संकट के समय बिहार के आम जनता के साथ अपना जान को जोखिम मे डाल कर मदद के लिए खड़ा रहने का काम करते है l 
श्री पप्पू यादव ही एक ऐसा लीडर है जो बिहार के अंदर  आम  आदमी  को मदद कर पक्ष की भूमिका और  जन  समस्या की ओर सरकार का   ध्यान आकृष्ट करा कर विपक्ष की भूमिका निभाने का काम कर रहे है l
  भोजपुर की जनता को भोजपुर जिला प्रशासन से यह सवाल पूछना चाहिए की आरा सांसद को क्यो अस्पताल घुमाये , वो स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए क्या किये अब तक? 
जब जन सेवक बिहार के हर गरीब, पीड़ित को मदद करने दवा और पैसा मदद के लिए लेकर आये तो आप कोरोना मरीजों से मिलने से क्यो रोक दिया?