आरा/भोजपुर। जन अधिकार पार्टी लो के अनशन के बाद भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा के आश्वासन के बाद टाउन थाना में ही आकर सदर एसडीओ के द्वारा आमरण अनशन तुड़वाया गया।
और सदर एसडीओ के द्वारा कहा गया कि सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था हम लोग लगातार ठीक करने के लिए प्रयासरत हैं और जितने भी निजी क्लीनिक बंद है सबको कल से चालू करवा दिया जाएगा और कुछ चालू भी हो गया है, जितने भी सदर अस्पताल के मरीज है उन्हें बेड हम दिलवा रहे हैं अगर कल तक सभी मरीज को बेड नहीं मिलेगा तो आप फिर अनशन कर सकते हैं।