आरा/भोजपुर। इस्पात मंत्री आर सीपी सिह की भव्य स्वागत एवं अभिनंदन जयप्रकाश चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता बिहार की अध्यक्षता मे अपने सैकड़ों साथियों महिला पुरुषों के साथ भोजपुर जिला मे तरारी विधानसभा की किसान – मजदूर क्रांति के लिए चर्चित गांव एकवारी की मुख्य पथ पर किया गया ।
Covid-19) जयप्रकाश चौधरी ने इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का किया भव्य स्वागत।
नारायण पुर बजार मे जयप्रकाश चौधरी एवं जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अपने साथियों के साथ पुष्प माला बाजा गाजा एवं अश्वारोही के साथ स्वागत किया गया।
अगला अभिनंदन संध्या आगमन पर आरा के धनुपरा गांव मे मुख्य पथ एन एच-30 पर स्व गणपत चौधरी ,स्मृति द्वार के पास जयप्रकाश चौधरी व बिपिन चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता मे ढोल-नगाड़ों के साथ साल एवं पगडी भेंट कर अपने सैकड़ों साथियों के साथ किया जाएगा।