DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

बिहार के पूर्णिया में दुल्हन लेकर लौट रही बारात पर फायरिंग, बाल-बाल बचा दूल्हा, चाचा को लगी गोली

पूर्णिया. बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. ताजा मामला पूर्णिया से जुड़ा है जहां एक बारात पर फायरिंग की गई. पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना के गोकुलपुर में बारात वापसी के दौरान अपराधियों ने दूल्हा पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि फायरिंग में दूल्हा बाल-बाल बच गया लेकिन इस दौरान दूल्हा के चाचा 40 वर्षीय मोहम्मद जब्बार को सिर में गोली लग गई।
गंभीर हालत में उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाबत घायल के भाई मोहम्मद बेचन ने कहा कि वो लोग बी कोठी थाना मगुरजान से गोकुलपुर बारात गए थे. खाना खाकर बारात लेकर वो लोग वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से किसी ने गोली चला दी. अपराधियों की मंशा दूल्हा को मारने की थी लेकिन गोली दूल्हा को ना लगकर उसके चाचा को लग गई. आनन-फानन में उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.