DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश/चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों के साथ जेल में मारपीट|

 सहारनपुर/उत्तर प्रदेश |सहारनपुर जिला कारागार में बंदी रक्षकों द्वारा भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वालों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.आपको बता दें जिलाधिकारी को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर के हमलावरों के परिजनों ने मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें हमलावरों के परिजनों ने बताया था कि जिला कारागार में बंदी रक्षकों ने जिला कारागार में बंद हमलावरों के साथ मारपीट की. जिसमें जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर जांच के आदेश नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय को जांच सौंपी गई है और निष्पक्ष कार्यवाही की जिलाधिकारी ने बात कही है|

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ग्राम रनखंडी के कुछ लोग और जिन अभियुक्तों ने चंद्रशेखर पर हमला किया. इन्हें पुलिस ने पकड़कर माननीय न्यायालय के आदेश के सामने पेश किया और यह जेल में बंद हैं. उनके परिजनों ने यहां पर जन शिकायत की सुनावाई में आकर बताया कि उनके बच्चों के साथ मारपीट और गालीगलौज करते हुए और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बंदी रक्षकों ने हमला किया है. मेरे द्वारा इस नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय को जांच सौंपी गई है. जांच आने पर अन्य तथ्यों से अवगत कराया गया है और साथ ही वरिष्ठ अधीक्षक जिलाकारागार को भी उसी वक्त अवगत कराया गया था कि इस संबंध में निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाए. बाकी जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सहारनपुर के देवबंद में चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया गया था, इस हमले में गोली उनके पेट को छूकर निकल गई थी. इस जानलेवा हमले में भीम आर्मी चीफ की बाल-बाल जान बची थी. इस हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया था, हालांकि उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की थी