Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार जैसी बढती वारदात@ सरकार फेल ! इस्तीफा देने को दिया गया नसीहत|

आरा/भोजपुर| आज दिनांक 10-2-2020 को समय 11:00 दिन में जन अधिकार पार्टी लो भोजपुर इकाई के द्वारा CAA, NRC –  जो बिहार में बढ़ते अपराध लूट हत्या चोरी बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर जेपी स्मारक आरा रमना मैदान में छह सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना किया गया।

धरना में जिला अध्यक्ष ब्रजेश कु० सिंह द्वारा कहा गया कि हमें भारतीय ताने-बाने से सांप्रदायिकता हटानी होगी निरंतर अभियान के माध्यम से हम सीएए, एनआरसी को समाप्त कर पाएंगे व आर एस एस के एजेंडे को मुकाबला करने के लिए गांव में जाना होगा और वहां के लोगों को जागरुक करना चाहिए| मोदी सरकार काले धन को वापस लाने जैसे भी विफल वादो नोटबंदी दो करोड़ रूपया रोजगार और महंगाई को। विनाशकारी प्रभाव से ध्यान बांटने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे विभाजन कारी कानून ला रही है और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का प्रस्ताव कर रही है।

वही युवा प्रदेश सचिव लड्डू यादव ने कहा कि भोजपुर जिले में लगातार हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार पर बिहार सरकार चुप बैठी है। सरकार फेल है इस पर बिहार सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

युवा अध्यक्ष रघुपति यादव ने कहा कि बिहार सरकार। शिक्षा व स्वास्थ्य पर प्रत्येक घर से दोहन कर रही है स्वास्थ्य ठीक करने के नाम पर गरीबों का जमीन गिरवी रखी जा रही है। शिक्षा के नाम पर लूट मचा है व सरकार चुप बैठी है।

इस धरने में शामिल लोगों में अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष रघुपति यादव, युवा प्रदेश सचिव लड्डू यादव, अति पिछड़ा अध्यक्ष चंदन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार पंडित, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, सूर्यनाथ सिंह, हरेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह कृष्ण मोहन सिंह, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, छात्र अध्यक्ष रितेश कुमार सनोज, चौधरी अरविंद पांडे, सोनू कुमार ओझा, वसंत मिश्रा, सोनू कुमार, मनीष सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार ठाकुर, अमित कुमार ओमप्रकाश सुबोध, रंजीत श्याम बाबू सिंह जितेंद्र आदि लोग शामिल थे।

धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजेश कु० सिंह व संचालन करता अति पिछड़ा के अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर  और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा किया गया।