Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शपथ लेकर कहा बैंक के जितने भी खाता धारी हो उनको हमसे जितनी भी सुविधा बनेगी वह क्लब कराया जाएगा। राजेश कुमार गुप्ता।

बिहार/भोजपुर। 73 वा 15 अगस्त को लेकर काफी जगह पर झंडा तोलन व वहीं पर चित्र बिहार भोजपुर आरा के एसबीआई बैंक पकड़ी में चीफ मैनेजर राजेश कुमार गुप्ता द्वारा झंडा तोलन किया गया।

इस मौके पर बैंक के सीनियर प्रियतम प्रमोद सिंह, पूजा कुमारी, राखी कुमारी अजय कुमार तिवारी एवं तमाम पकड़ी बैंक के कर्मचारि मौजूद थे। इस मौके पर चीफ मैनेजर राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हमारे बैंक के जितने भी खाता धारी है उनको हमसे जितनी भी सुविधा बनेगी वह क्लब कराया जाएगा साथ ही शपथ लेकर कहा कि खता धारियों की समस्या यह हमारी अपनी निजी समस्या होती है हालांकि देखा जाए तो पकड़ी ब्रांच भोजपुर शहर का न्यू के मामले में उत्तम स्थान रखता है

                                      

Scroll to Top