Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Uncategorized

शहीद हवलदार अशोक सिह के तृतीय सहादत समारोह मनाये गए |

भोजपुर /आरा | आज दिनांक 18 सितम्बर को शहीद हवलदार अशोक सिह के तृतीय सहादत समारोह बहुत ही धूमधाम से मना ,काफी संख्या में पूर्व सैनिक, दानापुर से सेना के जवान और सम्पूर्ण भोजपुर जिला ,पटना सहित कई अन्य जगहों से भी सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक  दलों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता पहुच कर श्रधांजलि दिए ।

शहीद अशोक सिह की पत्नी संगीत देवी और उनके पुत्रो ,रिस्तेदारो, गांव वासियो द्वारा  सहादत समारोह में आये सभी लोगो  विनम्रतापूर्वक स्वागत किया गया । श्रधांजलि समारोह शुरुआत  के पहले संगीत देवी  द्वारा  विधिवत पूजा अर्चना भी  किया गया । Ncc  के आये नौजवानों  द्वारा  श्रधांजलि  के बाद  सलामी कर परेड भी किया गया । शहीद अशोक सिह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर   संगीत देवी ,पूर्व विधायक भाई दिनेश ,पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राणाप्रताप सिह ,मनोज  उपाध्याय, अवधेश यादव, जाप के प्रदेश सचिव संजय यादव ने श्रधांजलि अर्पित किये|

शहीद अशोक सिंह जी के परिवार के हर सूख-दुख मे हमेशा साथ खड़ा रहने के लिए त्यार रहूँगा. मैने सरकार से मांग किया कि शहीद अशोक सिह की  याद में शहीद गेट का निर्माण हो… गाँव के सभी लोगों के मांगो को सरकार जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जाप के संरक्षक पूर्व सांसद पप्पु यादव जी के साथ मिलकर सरकार को पूरा करने को लेकर बचनबद्ध कराऊंगा  कि पिरो बिहिया पथ का नामकरण शहीद अशोक सिह पथ किया जाय ,जितौरा हाईस्कूल मैदान में शहीद अशोक स्टेडियम का निर्माण हो ,