DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

व्यवसायी मुनमुन प्रसाद की हत्या/ पहुचें एमएलसी जीवन कुमार | Report by Nitish Bhardwaj

जगदीशपुर/भोजपुर| बिहिया से घर लौट रहे जगदीशपुर वासी आलू व्यवसायी मुनमुन प्रसाद की गोली मार कर हत्या मामले में अब तक गिरफ्तारी नही होने के बाद व्यवसायी वर्ग में आक्रोशित माहौल को देख भाजपा एमएलसी जीवन कुमार पहुचे मिलने |

आपको बताता दे की मुनमुन शाह के परिवार को मुवाबजा देने लेकर व्यवसायी संघ के द्वारा जगदीशपुर कोतवाली से कैंडल मार्च निकाला बाजार होते हुए किला गेट के पास पहुंच सभा किया गया ।

सभा में मुनमुन शाह के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांगी की गई। हत्या के दो दिन हो गए अभी तक किसी भी अपराधी की पहचान नही हो पाई न ही गिरफ्तारी हुई। प्रशाशन की सुस्ती साफ दिखाई दे रही है। तत्काल गिरफ्तारी नही होती है तो व्यवसायी संघ आंदोलन के तरफ रुख करेगा। मार्च में मौजूद रहें मुख्तार कुरैशी, सतीश शाह, जय प्रकाश शाह, बलीराम चौधरी, राहुल साहू, श्री भगवान राम, कमलेश सिंह, धर्मेन्द्र यादव, शहनवाज़ खान, कादिर अली,, बिनोद कुशवाहा, चुन्नी, गुड्डू राईन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे |