नगर निगम

लॉ कॉलेज घाट पर स्वच्छता का संदेश ।

पटना/बिहार। छठ पूजा की शुभकामनाओं और रंगोली के रंग के साथ जगमग दियों के बीच रविवार को लॉ कॉलेज घाट पर शहरवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। पटना नगर निगम द्वारा निरंतर गंगा घाटों पर सफाई रंगोली निर्माण एवं दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता के लिए आम जनों को जागरूक किया जा रहा है।

बता दें कि रविवार को जहां लॉ कॉलेज घाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया है वहीं सोमवार को पाटलिपुत्र के 93 नंबर घाट पर भव्य रंगोली एवं दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा। विभिन्न गंगा घाटों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिससे स्थानीय लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा भाग ले सकें। माननीय महापौर, उप महापौर एवं पटना नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता दीप से संकल्प लिया गया।

पुनः इस्तेमाल करने वाले दिए का किया जा रहा है दीपोत्सव में उपयोग

पटना नगर निगम के इस दीपोत्सव में विशेष बात यह है एक ही दिए का इस्तेमाल विभिन्न घाटों पर में किया जा रहा है। बता दें कि यह दिए बैटरी द्वारा संचालित है एवं पुनः इसका उपयोग कार्यक्रमों में किया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह दिए पूर्णत सुरक्षित हैं।