Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
भाकपा माले

लिट्ठी दुकानदार अनिल साह की हत्या का प्रयास/व्यवसायी संघ भोजपुर ने कड़ी शब्दों में की निन्दा।

अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो-व्यवसायी संघ
आरा। चरपोखरी बाजार पर चिट्ठी-मुर्गा दुकानदार को कल रात्रि में अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया!इस घटना की खबर सुनकर व्यवसायी संघ भोजपुर के जिला सचिव व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,कामता प्रसाद,महेश प्रसाद, गड़हनी व्यवसायी संघ श्रीनिवास यादव चरपोखरी बाजार पर दुकानदारों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली!विदित हो कि रोज़मर्रे की तरह अपना दुकान चला रहे थे।
 रात्रि लगभग 10 बजे वे अपना दुकान बंद करने की स्थिति में थे तब ही दो-तीन अपराधी उनके दुकान पर आये और लिट्टी-मुर्गा मांगने लगे उनके पास सामान खत्म हो गया वे जबरन लिट्टी-मुर्गा मांगने लगे नहीं देने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी जिससे उनके पेट में गोली लग गयी और सारे अपराधी फरार हो गये!व्यवसायी संघ ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी,घायल दुकानदार अनिल साह सरकारी खर्चे पर इलाज व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है!
आगे व्यवसायी संघ के जिला सचिव सुदामा प्रसाद ने कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है आये दिन व्यवसायियों पर रंगदारी,छिनतयी,हत्या कर देना ये अपराधियों का मनोबल का देन है!इसलिए जिला प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाये नहीं तो व्यवसायी संघ भोजपुर आंदोलन खड़ा करेगा!