Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Student

लगभग 300 छात्राएं हॉस्टल नही मिलने से परेशान, जिलाधिकारी को सौंपी आवेदन।

गया- शहर के प्रभावती अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली एएनएम  की छात्राएं द्वारा आज समाहरणालय पहुँच कर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।

वही मौके पर उपस्थित नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने बताया कि 2 महीनो से हम लोगो का हॉस्टल नहीं खुला है, वही आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम लोग सामान लेकर आए हैं कहां रहे।  बता दें कि बीते कुछ महीनों पहले यानी 9 मार्च को एएनएम के हॉस्टल का छत टूटकर गिर गया था, जिससे एक छात्रा भी घायल हो गयी थी। छत गिरने के बाद रिपेयरिंग के लिए 15 दिनों का समय लिया गया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। छात्राओं ने बताया कि उस समय अधीक्षक के द्वारा बोला गया था कि तुम लोग कुछ समय के लिए हॉस्टल छोड़ कर घर चली जाओ। हॉस्टल की रिपेरिंग करवा दी जाएगी। उस समय थोड़ा दिखावा के लिए काम शुरू हुआ था, जैसे ही दूसरे-तीसरे दिन सभी छात्राएं चले गए थे। उसके बाद से काम हुआ ही नहीं। हम लोग रिपेयरिंग के लिए 10 मार्च को हॉस्टल खाली कर दिया थे, लेकिन 2 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक काम नहीं हुआ है। हम लोग रहे तो कहां रहे। आज जब हम लोग वापस हॉस्टल आए है तो जिसे ही हॉस्टल था उसी जैसा ही है। आज एएनएम के छात्राएं ने जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन सौपी है। इस दौरान एएनएम की लगभग 300 छात्राएं हॉस्टल नही मिलने से परेशानी का सामना कर रही है।