जहां प्रभु श्री राम की सूचना जय हनुमान जी ने दौड़ते हुए भरत जी को दिए ।भरत4 शत्रुघ्न 4वशिष्ट जी ने दौड़ते हुए आए। श्री राम ,सीता जी को चरण स्पर्श करने के बाद श्री राम और लक्ष्मण जी को गले मिले। भरत मिलाप होते ही जय-जयकार होने लगा ।इसके बाद लगभग एक दर्जन झांकी शहर के विभिन्न मोहल्लों से रामलीला मैदान रमना में स्थित होकर जैन स्कूल ,टाउन थाना ,चित्रटोली रोड,महादेवा रोड,राम जानकी मंदिर, में आरती, बड़ी मठिया के महंत रामकिंकर दास जी ने आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
उसके बाद सदर अस्पताल ,शिवगंज, जेल रोड, गोपाली चौक, शीश महल चौक ,देवी स्थान चौक,आर्य पथ पडाव, अवरपुल होते रामगढ़िया पहुंचकर आरती,पूजा, प्रसाद वितरण के वाद समाप्त किया गया। रामगढ़िया में प्रमुख में से डंडी बाबा, जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।इसके साथ ही जगह-जगह आरती व पूजा किया गया ।शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से महिला- पुरुष -बच्चे प्रसिद्ध भरत मिलाप की झांकी देखने आए थे। लोगों ने जगह-जगह पर काफी उत्साह देखते- देखते बनता था ।मुख्य मार्गों पर पूरी रात मेला लगा रहा ।साथ ही जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।
भरत मिलाप में समिति के उपाध्यक्षशम्भु नाथ प्रसाद , सनी शाहाबादी ,शंभूनाथ केशरी ,सचिव रामजी प्रसाद सह सचिव विष्णु शंकर, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, मंच संचालन दिलीप कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रमुख डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, मीडिया सह प्रमुख संजीव पांडे ,सोशल मीडिया प्रमुख पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, रिटायर मेजर राणा प्रताप सिंह, अविनाश प्रसाद ,जयप्रकाश बुटाई ,डी राजन ,आलोक अंजना,राजीव रंजन, उदय आनंद, राजेश कुमार ,गौतम कुमार उर्फ राजा, शालू कुमार चौरसिया, पवन कुमार , ओ पी कश्यप सहित काफी संख्या में नगरवासियों एवं ग्रामवासी शामिल थे। इसकी जानकारी रामलीला समिति के मीडिया प्रमुख डाक्टर रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी ने दी।