Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

राजद में कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश का स्वागत।

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश का आज राजद कार्यालय आने पर भव्य स्वागत व राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा शॉल ओढ़ाकर गुलदस्ता भेंट किया गया।

मोहन प्रकाश के साथ कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदनमोहन झा भी थे।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि श्री मोहन प्रकाश का श्री जगदानंद सिंह जी से काफी पुराना सम्बन्ध रहा है। छात्र राजनीति और युवा राजनीति के दिनों में काफी दिनों तक समाजवादी विचारधारा से जुड़े दोनों नेताओं का सम्बन्ध बनारस और बीएचयू से रहा है।

मुलाकात के दौरान बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर विमर्श किया गया और विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से मिल रहे फीडबैक को महागठबंधन उम्मीदवारों के काफी अनुकूल बताते हुए अधिक से अधिक सीटों पर महागठबंधन की जीत की संभावना व्यक्त की गई।