Bihar

भोजपुर में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी का आक्रोश मार्च|

आरा/भोजपुर| भोजपुर जिले में बढ़ते हुए अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया, मार्च के दौरान छ मांगो को शामिल किया गया|
1)दलित पिछड़ों एवं कमजोर वर्ग पर हो रहे हत्या बलात्कार जैसे मामलों में स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें ।
2) पिछड़े,दलित,गरीब,भूमिहीन परिवार को जमीन मुहैया करवाया जाए|
3)भोजपुर जिले के सभी अस्पताल में एक्स-रे एवं जांच की व्यवस्था की जाए सभी प्रखंड स्तरों पर सरकारी अस्पताल में महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ व जेनरल फिजिशियन डॉक्टर की व्यवस्था के साथ बंद उप स्वास्थ्य केन्द्र को चालू कराया जाय|
4)जिला के सभी प्रखंडों में दाखिल खारिज परिमार्जन के नाम पर कर्मचारी अधिकारियों द्वारा हो रहे अवैध घूसखोरी और धांधली पर रोक लगाया जाए
5)निजी विद्यालय में नामांकन के नाम पर लूट और मनमानी तरीके से महंगी किताबें चला कर अभिभावको को आर्थिक शोषण किया जाता है उस पर रोक लगाया जाए।।
6.स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई गई और बीपीएल परिवारों को बिजली मुफ्त दिया जाए।