DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Bhai Dinesh with MD South Bihar

भोजपुर के अन्दर लो वोल्टेज की समस्या समाप्त होगा|भाई दिनेश

पांच दिनो में जगदिशपुर विधान सभा क्षेत्र और भोजपुर के अन्दर लो वोल्टेज की समस्या समाप्त होगा| भाई दिनेश
आरा/भोजपुर| भाई दिनेश ने कहा की एमडी साउथ बिहार के साथ बैठक किया लो वोल्टेज समाप्त कराने, दस एमबीए का ट्रांसफॉर्मर दुल्हिनगंज और हेतमपुर पावर सब स्टेशन में लगाने और कृषि वाला ट्रांसफॉर्मर को चालू कराने के लिए , ग्रामीण हो या शहर या हो कृषि का ट्रांसफॉर्मर जले तो उसे एक दिन बदलने की व्यवस्था हो।

भाई दिनेश ने कहा कि जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के साथ भोजपुर जिला के अन्दर उपन्न लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराने को लेकर एमडी साउथ बिहार के साथ बैठक किया एमडी साउथ बिहार ने आरा अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड और चीफ इंजीनियर विधुत बोर्ड को लो वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने का निर्देश दिए।

दुल्हिंगज और हेतमपुर पावर सब स्टेशन में 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर पांच दिनो के अन्दर लगाने के लिए आश्वासन दिए ।
कृषि कार्य के लिए लगे ट्रांसफॉर्मर को जल्द चालु करने का भी निर्देश दिए। ग्रामीण, नगर या कृषि कार्य के लिए लगे ट्रांसफॉर्मर जलने पर तत्काल बदलने के लिए निर्देश दिए आरा अधिक्षण अभियंता को भाई दिनेश ने कहा की लो वोल्टेज की समस्या के कारण प्रति दिन लॉ एंड ऑर्डर की समस्या सड़क जाम होने से हो रहा हैं दर्जनों किसान, आम आदमी, सामाजिक कार्यकर्ता केश में फस रहे है । भाई दिनेश ने कहा की मै आज ही नहर में पानी बाड़ सागर बांध से छोड़वा कर आ रहा हु बिजली की समस्या समाधान नहीं हुआ तो मैं विधुत भवन का घेराव करेंगे।