गया/बिहार। जिला आयुक्त, मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े व पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र विनय कुमार की अध्यक्षता में बोधगया स्थित निरीक्षण भवन में बोधगया यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वेंडिंग जोन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि बोधगया में ई-रिक्शा को प्रॉपर ढंग से रख-रखाव एवं पार्किंग हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया व कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार कर प्रेषित करें ताकि बोधगया में यातायात की समस्याओं को कम किया जा सके।
साथ ही बताया गया कि एंबेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर एरिया में मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा व बोधगया ट्रैफिक थाना द्वारा निर्गत पासधारी वाहन को ही सिर्फ अनुमति दिया जा रहा है।
इसके अलावा सभी वाहनों को गहन जांच की जाती है व रुट डाइवर्ट किया जाता है।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार द्वारा बताया गया कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
बोधगया में ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूथ रखने के लिए अलग से अनुभवी पदाधिकारी को लगाया जाएगा व विभिन्न देशों के पर्यटक आते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए टूरिज्म पुलिस को लगाया जाएगा।
बोधगया में आने वाले विभिन्न देशों के पर्यटकों को बेहतरीन सहयोग मिलेगा। वैसे सभी संबंधित पुलिस कर्मियों को *विजिटर्स बिहेवियर ट्रेनिंग* गुणवत्तापूर्ण दिया जाएगा ताकि वो पुलिस कर्मी पर्यटकों की मदद एवं गाइड कर सके।
इसके उपरांत सभी वरीय अधिकारियों द्वारा बोधगया के बाहरी परिसर एवं महाबोधि मंदिर का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया है साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान लगेज स्कैनर के संबंध में उपस्थित कर्मियों द्वारा विस्तार से जानकारी लिया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पुलिस बैरक को फरवरी माह के अंतिम तक पूरी तरह से पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया हैं।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक, हरप्रीत कौर, कमांडेंट बीएमपी, नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।