बैठक में धनंजय मिश्र द्वारा कहा गया की कि शाहपुर विधान सभा में बहुत बड़े पैमाने पर लूट व भ्रष्टाचार व्याप्त है। इस क्षेत्र में तीस सालो में शिक्षा, स्वास्थय न किसानो का समस्या, आज तक नही हुआ सुधार, शाहपुर की जनता से अपील हैा कि किसी भी लुटेरे जनप्रतिनिधि न चुने ताकि आपके बच्चो का भभिष्य बन सके।
वही मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि RSS व BJP जो आज के नेता सिर्फ जातीय उन्माद व दंगा करा कर सत्ता ह्राशिल करना चाहती हैा युवाओं को अपील करते हैा अपना जनप्रतिनिधि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जैसा सेवक चुने।
युवा अध्यक्ष रघुपति यादव ने कहा कि शाहपुर विधानसभा में युवाओं का बेरोजगारी चरम सीमा पर है पर यहां के जनप्रतिनिधि कभी शिक्षा व स्वास्थ्य न किसान को लेकर विधानसभा में सवाल कभी नहीं उठाते हैं| आज पांच साल वितने को है।
इस बैठक में मुख्य रूप से देवाशीष पांडे पप्पू ओझा रंजीत पाडें शक्ति ओझा बबलू ओझा अविनाश पांडे डब्ल्यू चौबे विकास तिवारी राहुल तिवारी बाबू तिवारी रंजीत मिश्रा चितरंजन पांडे सौरभ पांडे मधुरेंद्र तिवारी, सुधीर तिवारी आदि लोग शामिल थे।