भाकपा माले

फायरिंग, बाल-बाल बची व्यवसायी बिनोद गुप्ता जान|

आरा/भोजपुर| जवाहर टोला आरा निवासी आलू व्यवसायी बिनोद गुप्ता का पूर्वी गुमटी स्थित आलू-प्याज की दुकान पर लगभग शाम 6 बजे रंगदारी मांगने की नीयत से आये तीन अपराधियों ने बिनोद गुप्ता पर 3-4 राउंड फायरिंग कर दी वे किसी तरह काउंटर के नीचे छीप कर अपनी जान बचाई|

इस मौके पर मौजूद दुकानदारों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया है और 2 अपराधी भाग ने कामयाब रहा| पकडे गया अपराधी को दुकानदारों ने जाचं के लिए पुलिस को सौप दिया है |

घटना की जानकारी मिलते ही आरा सांसद सुदामा प्रसाद व भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, व्यवसायी संघ के कार्यालय सचिव कृष्णरंजन गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचकर आलू व्यवसायी बिनोद गुप्ता से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लिया गया व बिनोद गुप्ता को साथ ले जाकर नवादा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है |

भाकपा-माले ने अन्य दोनों अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने, व्यवसायी बिनोद गुप्ता को सुरक्षा प्रदान करने व मिल रोड में पुलिस गश्ती को तेज करने की मांग किया गया है |