आरा/बिहार। आज पुरानी पेंशनर की बहाली को लेकर आंदोलनरत नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के प्रदेश अध्यक्ष वरूण पाण्डेय की अध्यक्षता में संगठन विस्तार कर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रांगण में बैठक की गई।
इस दौरान भोजपुर जिला में संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए सर्वसम्मति से भोजपुर जिला के लिए। अमृत लाल जायसवाल, सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, सिविल कोर्ट को जिला सचिव उपेंद्र कुमार, अध्यक्ष, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, भोजपुर शाखा को जिला संयोजक लक्ष्मी कुमारी, सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र को उपाध्यक्ष, नीरज कुमार सिंह, विद्युत विभाग को संयुक्त सचिव विद्या तिवारी, स्वास्थ्य विभाग को संगठन सचिव के लिए चयनित किया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने घोषणा करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के अन्य जिलों की तरह शीघ्र ही संतुलित व सशक्त कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यकारिणी को सूचित करें।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि वीर कुंवर सिंह की इस धरती से संगठन को बहुत अपेक्षा है, और हमारा अनुरोध होगा की अति शीघ्र एक व्यापक और सशक्त टीम इस जिला में गठित की जाए ताकि 1 अप्रैल से होने वाले सदस्यता अभियान में भोजपुर जिला के सभी एनपीएस कर्मियों को जोड़ा जा सके।
संगठन सचिव दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि पेंशन की मांग हर परिवार की लड़ाई है, प्रदेश अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि पेंशन के बिना बुढ़ापा रीढ़ विहीन शरीर के समान होता है, इसलिए हम युवा कर्मचारियों को अभी जगना होगा। यह लड़ाई हर परिवार की लड़ाई है। प्रदेश उप महासचिव अविनाशी सद्गुरु द्वारा बताया गया की आज नहीं तो कल सभी को एहसास हो जाएगा। एक कर्मचारी के बुढ़ापे में पेंशन की क्या अहमियत होती है।
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री हलवंत सिंह द्वारा बताया गया कि पुरानी पेंशन की मांग आज राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है व जिस प्रकार राज्य के सभी जिलों के लगभग सभी विभागों से एनएमओपीएस को समर्थन, सहयोग मिल रहा है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुरानी पेंशन की लड़ाई 2022 में पूरे राज्य में विकराल रूप धारण कर लेगी। पुरानी पेंशन हमारा मौलिक अधिकार है और इसे लेकर ही रहेंगे।