बरसात में बढ़ते मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव के लिए 500 टीम रवाना / बरसात में डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए वार्डों में फॉगिंग और एंटी लार्वा की टीम रहेगी तैनात |
पटना/बिहार| पटना नगर निगम क्षेत्र में डेंगू एवं चिकुनगुनिया के नियंत्रण के उद्देश्य से फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव कार्य हेतु माउंटेड फॉगिंग मशीन, हैण्ड हेल्ड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा स्प्रे मशीन समेत 500 टीम को मौर्यालोक काम्प्लेक्स से रवाना किया गया। मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग नितिन नवीन व महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. आशीष सिंह डॉ. इंद्रदीप चंद्रवंशी एवं नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया गया। गौरतलब है कि नगर निगम मुख्यालय से 500 से अधिक टीमों को रोस्टर वार सभी 75 वार्डों में रवाना किया गया। यह टीम सभी प्रतिदिन सभी वार्डों में जाएंगे और फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव सुनिश्चित करेंगे।
नगर निगम की तैयारी बेहतरीन मॉनिटरिंग पर नजर रखे पदाधिकारी-मंत्री नितिन नवीन
नगर आयुक्त द्वारा मंत्री को बताया गया कि यह टीम सभी वार्डों में हर घर तक न सिर्फ टीम जाएगी बल्कि इसके साथ ही आम जनों को जागरूक करने के लिए उनसे जागरूकता के लिए पंजी में दिए गए सवाल भी पूछेगी एवं उनका हस्ताक्षर भी लेगी। नगर निगम द्वारा लक्ष्य रखा गया है कि आगामी त्योहार से पूर्व हर घर तक तीन बार नगर निगम की टीम एवं एंटी लार्वा के लिए पहुंचेगी। सभी कर्मियों को यह जागरूकता पंजी भी उपलब्ध कराई गई है।
मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम के इस पहल की तारीफ की गई एवं उन्होंने कहा कि समय से नगर निगम हर चीज के लिए तत्पर होकर कार्य कर रहा है यह एक बेहतरीन कदम है बस इसकी लगातार मॉनिटरिंग होती रहनी चाहिए जिससे आमजन को भी सुविधा मिले। पदाधिकारी को इसके लिए अलर्ट रहना होगा जिससे आमजन डेंगू से पीड़ित ना हो।
महापौर ने भी सफाई कर्मियों को स्वस्थ रहने एवं लगातार अपने कार्य को बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया।
उप महापौर द्वारा फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित करने एवं आम जनों को गमले एक कलर में साफ पानी एकत्रित न होने देने की अपील की गई।
स्वास्थ्य पदाधिकारीको दी गई है जिम्मेदारी
नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचल में फागिंग एवं एंटी लार्वा टेमीफॉस 50 ई सी के छिड़काव हेतु स्वास्थ्य पदाधिकारी नियुक्त किया गया हैं इनके द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग कर कार्य को सुनिश्चित किया जाएगा। पदाधिकारीयों द्वारा डेंगू के मच्छड़ को पनपने से रोकने के एक विशेष पहल भी की जा रही है जिसका डेमो दिया गया। गौरतलब है कि इस विशेष तकनीक के रूप में लकड़ी के चूर्ण को एक कपड़े में बांध कर मोबिल में डुबाकर उसका इस्तेमाल किया जाएगा।
घरों से फीडबैक लेंगे नगर निगम कर्मी
प्रतिदिन एक टीम को 50 घर में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। टीम को रवाना करने के साथ ही सभी टीम को एक-एक रजिस्टर भी दिया जा रहा है। जिसमें छिड़काव के बाद आम जनों का फीडबैक भी लेना है। इस रजिस्टर में चार सवाल शामिल है जिनका जवाब घर के मालिक को देना है बता दें कि नगर निगम के क्षेत्र में 75 वार्डों में कल 375 सेक्टर बनाए गए हैं सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना है।
सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट पदाधिकारी , नगर प्रबंधक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सभी सफाई निरीक्षक तथा सफाई पर्यवेक्षक को इसकी जवाबदेही दी गई।