DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद जी का धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया

धन्यवाद समारोह में सांसद सुदामा प्रसाद..

आरा/बिहार| नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद का धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें महागठबंधन के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सांसद सुदामा के आगमन पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर जमकर स्वागत किया! धन्यवाद समारोह में सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा की भोजपुर के गांव और गलियों की आवाज संसद तक पहुंचाऊंगा और जनता की हक अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडूंगा|

धन्यवाद देते हुए कहा की भोजपुर की महान और क्रांतिकारी जनता ने गर्मी की तपती धूप में जिस जोश जुनून और एकता के साथ एक तानाशाह और सामंती मिजाज के संसद को हराया वह काबिले तारीफ है, पुराने सांसद आरके सिंह पर हमला बोलते हुए कहा गरीबों का कोई विकास नहीं किया मेरे समझ से गरीबों की इज्जत मान सम्मान खेती,रोटी कपड़ा मकान विकास का परिभाषा होना चाहिए|

आरा में धन्यवाद समारोह की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा व संचालन माले नगर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया|
धन्यवाद समारोह कार्यक्रम में भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, सांसद सुदामा प्रसाद, आरा पूर्व विधायक अनवर आलम, भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिवेदी सिंह, बीरेंद्र मिश्रा राजद के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, आप नेता कृष्ण मोहन ठाकुर, सीपीआई जिला सचिव उत्तम गुप्ता, माले जिला कमेटी सदस्य संगीता सिंह, शोभा मंडल, अमित कुमार बंटी, राजद जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार राम, जिला पार्षद भीम यादव, धनंजय कुमार यादव, हरिफन यादव, राजद के वरिष्ठ नेता सोनू यादव, महेश यादव, बिनोद चंद्रवंशी राजकिशोर शर्मा, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह, राजद नेता राज गौरव टाईगर, सुहैल खान,इंसान राज, वार्ड पार्षद मु०राजन, मुन्ना अंसारी, मनोज कुमार सहित कई सैकड़ों लोग शामिल थे! आप नेता डा• सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सहित कई अन्य सैकडो लोगों उपस्थित रहे |