भोजपुर/बिहार। सर्किट हाउस आरा में तरारी विधानसभा के सभी उच्च विद्यालयों व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों तथा प्रभारी प्रधानाध्यापकों की समीक्षात्मक बैठक डी.पी.ओ श्री चंदन प्रभाकर डी.ई.ओ सहार श्री रघुनंदन चौधरी, बी.ई.ओ. तरारी श्री जय प्रकाष की उपस्थिति तथा तरारी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं माननीय विधायक कॉ. सुदामा प्रसाद के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न उच्च विद्यालयों तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने विचार रखा और कहा कि 2013 में उच्च विद्यालयों को ($2) में अपग्रेड करने के बाद बुनियादी सुविधा बहाल नहीं हुई। आज इन स्कुलों में षिक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर सफाईकर्मी, कक्षा, प्रयोगषाला तथा लिपिक का घोर अभाव है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। सरकार स्कूलों में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिषत उपस्थिति चाहती है लेकिन जिस दिन स्कूलों में 50 प्रतिषत भी छात्र-छात्राएं उपस्थिति हो जाते हैं उस दिन जगह के अभाव में अफरा तफरी की स्थिति हो जाती है। कारण कि बुनियादी सुविधा नहीं है।
इस अवसर जन नायक विधायक ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कहा कि वे इस संबंध में लगातार सक्रिय है। उन्होंने आगे कहा कि सभी तरह के प्राइमरी, मीडिल तथा हाई स्कूलों के लिए षिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है।
मैं चाहता हूं कि स्कूलों में 75 प्रतिषत हीं नहीं बल्कि 100 प्रतिषत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति हो लेकिन बुनियादी सुविधा बहाल किये वगैर यह संभव नहीं है। मैं इस संबंध में सरकार और विभाग से और तेजी लाने का आग्रह करूंगा और इस काम में तेजी आये इसके लिए बिहार विधानसभा के पावन सत्र में सवाल उठाउंगा।