Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
BiharStudent

आइसा-आरवाइए का प्रतिनिधिमंडल, रेलवे आंदोलन में गिरफ्तार छात्रों की रिहाई सहित कई मांगो पर किया बात।

आरा/बिहार। रोजगार अधिकार आंदोलन के तहत विभिन्न सवालों को लेकर आज आइसा – आरवाइए का एक प्रतिनिधिमंडल भोजपुर जिलाधिकारी से मिला। 
प्रतिनिधिमंडल में आरवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल, आरवाइए राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, आरवाईए के जिला सचिव पप्पू कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजय साजन शामिल थे। 
आर वा ए ई  के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अगिआव विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट धांधली और रेलवे ग्रुप-डी में परीक्षा के तात्कालिक प्रश्न पर स्वतःस्फूर्त ढंग से फुट पड़ा युवाओ का आक्रोशपूर्ण आंदोलन दरअसल पटना-दिल्ली सरकारों द्वारा लंबे समय से चले जा रहे बेरोजगार नौजवानों की बेचैनी व विक्षोभ था। 
आरआरबी-एनटीपीसी छात्रों के आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा और जांच कमिटी बनानी पड़ी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माना की रेलवे मंत्रालय से गलती हुई है।  अगर रेलवे मंत्रलय से यह गलती नही हुई होती तो छात्रों का आंदोलन नही होता ।
 इस लिए हम यह  मांग करते हैं कि
1.आरआरबी-एनटीपीसी आंदोलन के दरम्यान गिरफ्तार छात्रों को रिहा किया जाये व मुकदमे वापस ली जाये।
2.जैन कॉलेज, महाराज कॉलेज, चर्च, जेपी स्मारक, रेलवे स्टेशन के पीछे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज़ (group discussion) कर रहे छात्रों को परेशान न किया जाये उन्हें शांतिपूर्वक पढ़ने दिया जाये।
3.क्विज कर रहे छात्रों के जगह को चिन्हित कर वहां रात में भी पढ़ने के लिए लाइट की व्यवस्था की जाए!