DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

राजद के भोजपुर टीम|

ठनका के चपेट में आई 18 छात्राओं से मिले राजद टीम।

आरा/भोजपुर| जिला अंतर्गत तरारी प्रखंड के बड़का गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में तेज बारिश के दौरान स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर आकाशीय बिजली गिरने से घायल लगभग डेढ़ दर्जन छात्राओं से शुक्रवार को राजद के भोजपुर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल आरा सदर अस्पताल पहुंच घायल छात्राओं से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने के दौरान जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा की राजद के भोजपुर टीम सभी पीड़ितों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है व विशिष्ट सदर अस्पताल के सीएस और प्रबंधक से छात्राओं के इलाज की जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुशंसा किया गया | साथ ही कहा की किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाए।

शिष्टमंडल में छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजद के भोजपुर जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राज गौरव टाइगर, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के भोजपुर जिलाध्यक्ष मो.सुहैल खान, पंचायत अध्यक्ष धनजीत यादव शामिल थे।

बताते चलें की प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी छात्राएं पढ़ने स्कूल गई थी। इसी बीच दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गई और तभी तेज बारिश के दौरान अचानक स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व उससे सटे दीवार पर आकाशीय बिजली गिर पड़ा। जिससे करीब डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल हो गई थी