एकंगरसराय प्रखंड के हाई स्कूल के मैदान में महागठबंधन द्वारा आयोजित जनसभा के दौरान दोनों भाइयों ने मिलकर महागठबंधन उम्मीदवार अशोक चंद्रवंशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान मंच पर हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव,जिलाध्यक्ष तारिक़ अनवर और प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव के अलावे महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के द्वारा शराबबंदी को पूर्णता विफल बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के हाथ पांव को बांध दिया है। सभी पुलिसकर्मियों को अपराधियों को पकड़ने की जगह दारू और बालू में उलझा कर रख दिया है। फिर भी बिहार के पुलिसकर्मियों से हमे हमदर्दी है।
वहीं बंगाल में चुनाव के दौरान टीएमसी के समर्थकों के द्वारा बीजेपी के नेता के ऊपर किए गए हमले को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा तो वह मीडियाकर्मियों पर ही आग बबूला हो गए। उन्होंने मीडिया को ही नसीहत देते हुए कहा कि आप बंगाल की बात नहीं बिहार की बात करें। उस वक़्त मीडिया कहाँ था। जिस तरह से बीजेपी के गुंडों ने महाराजगंज में हमारे विधायक को बंधक बनाकर रखा था। हमारे विधायक के साथ मारपीट भी की उस वक्त नितीश कुमार का लॉ एंड आर्डर कहां चला गया था,क्यों बीजेपी के गुंडों के ऊपर अब तक करवाई नही की। नीतीश कुमार को हरनौत परिवारवाद पर भी तेजश्वी द्वारा कहा गया कि 15 साल तक एक ही राग अलापने से कुछ नही होने वाला है। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार अपना काम का हिसाब जनता को दे। जिस तरह से डायनासोर विलुप्त हो गया उसी तरह इस चुनाव में एनडीए भी विलुप्त हो जाएगी। इस दौरान पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप ने बीजेपी को इस बार चुनाव में चिर कर रख देने की बात कहा गया।