14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती का आरा में इंडिया महागठबंधन द्वारा संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ मार्च व मूर्ति पर भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य माल्यार्पण करेंगे|
लोकसभा चुनाव संचालन समिति का गठन में बीरबल यादव को संयोजक बनाया गया!
10 मई को इंडिया महागठबंधन आरा लोकसभा प्रत्याशी सुदामा प्रसाद का नामांकन होगा!
इंडिया महागठबंधन का आरा लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु सभी अध्यक्ष व सचिवों की बैठक पार्वती चंद्रा होटल में आयोजित किया गया!बैठक का संचालन भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने किया!बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी पर सम्पूर्णता में बातचीत की गई!आरा लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के चुनावी अभियान को संचालित करने के लिए 27 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया!संचालन समिति में भोजपुर के महागठबंधन के सभी विधायक व विधान परिषद व पूर्व विधायक व पूर्व विधान परिषद सदस्य,जिला परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व प्रखंड प्रमुख सम्मिलित सदस्य होंगे!जिसमें बीरबल यादव को संचालन समिति का संयोजक बनाया गया!बैठक में आरा लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत व एकताबद्ध होकर जीतन के लिए भाजपा के इलेक्ट्रॉन बाॅड के खिलाफ जनता के पैसे से हर घर चलो अभियान के साथ चुनावी समर में उतरने का फैसला लिया गया!जिसमें लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने वाली भाजपा के खिलाफ जिला से लेकर बूथ तक एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने पर रणनीति बनी!इसके लिए 10 अप्रैल को तरारी विधानसभा, 13 अप्रैल को अगिआंव विधानसभा,15 अप्रैल को संदेश विधानसभा,16 अप्रैल को जगदीशपुर विधानसभा, 18 अप्रैल को बड़हरा विधानसभा,19 अप्रैल को शाहपुर विधानसभा,20 अप्रैल को आरा विधानसभा स्तरीय महागठबंधन का कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा!बैठक में महागठबंधन द्वारा आरा में 14 अप्रैल को डा० भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी जिसमें डा० राव अंबेडकर की मूर्ति भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य माल्यार्पण करेंगे!
लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु संचालन समिति में भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह राज जिला अध्यक्ष बीरबल यादव भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,पूर्व विधायक अनवर आलम,रामबाबू पासवान,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक राम,श्रीधर तिवारी,रविंद्र तिवारी,सीपीआई से उत्तम गुप्ता,प्रमोद सिंह,जगदीश राम,सीपीएम से शिवकेश्वर राय,दिवाकर राय,जसीमुद्दीन अंसारी,राजद से शैलेंद्र राम मनोज सिंह,मनमोहन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा,विनोद चंद्रवंशी, भाकपा-माले से क्यामुद्दीन अंसारी,इंदू कुशवाहा,दिलराज प्रीतम,आप पार्टी से मिथिलेश कुमार सिंह,महेंद्र शर्मा,कृष्ण मोहन ठाकुर शामिल हैं!बैठक में आरा लोकसभा इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद,भाकपा-माले ज़िला सचिव जवाहरलाल सिंह,राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, कांग्रेस से रविन्द्र तिवारी,भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,सीपीएम नेता शिवकेश्वर राय,वीआईपी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिंद,अखिलेश बिंद,राजद नेता आलोक कुमार रंजन,भाकपा-माले नेता कृष्णरंजन गुप्ता शामिल थे!