Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता मे पार्टि संगठन की मजबूती को लेकर वार्ड अध्यक्षों को चयनित कर मनोनीत किया गया।

आरा/बिहार। (पत्रकार अख्तर सफी उर्फ निक्की) आज महानगर जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता मे क्रमशः वार्ड न०-35 धरहरा , वार्ड न०- 36 आनंदनगर,शिवपुर एवं वार्ड न०-14 रामनगर ,चंदवा मुहल्लों मे बैठक कर पार्टि संगठन की मजबूती हेतु वार्ड अध्यक्षों को चयनित कर मनोनीत किया गया। 
महानगर जदयू चयनित कार्यक्रम में वार्ड न०-14 रामनगर चन्दवा मे श्री गौतम कुमार राय ,वार्ड न०-35 रामबाग धरहरा से श्री अभीजीत कुमार ,वार्ड न०-36 शिवपुर आनंद नगर से श्री दीपू सिंह को वार्ड अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। 
बैठक मे आरा महानगर जदयू नयी कमिटी से श्री रितेश पाण्डेय, श्री राजकुमार सिंह ,श्री राकेश पाण्डेय, श्री सोनू शर्मा ,श्री सियाराम मिश्रा, श्री संतोष मिश्रा, श्री मलखान सिह,मनिष कुमार, सुनिल चंन्द्रवंशी, राघव प्रसाद एवं अन्य साथी सक्रिय रहे।