पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सह पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र शाह के निजी आवास पर होली मिलन समारोह | जगदीशपुर
सुरेंद्र साह की अगुवाई में होली मिलन समारोह आयोजन किया गया। सुरेंद्र शाह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन मेरे निजी आवास पर होता है। जिसमें नगर के सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और साथी संबंधी शामिल होते हैं और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शांति और भाईचारे के साथ होली मनाने का हम लोग संकल्प लेते हैं। वही प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि होली रंगों का त्यौहार है। यह पर्व भाईचारा का संदेश देता है। आगे मनीष सिंह ने सभी को बधाई देते हुए शांतिपूर्ण पर्व मनाने का अनुरोध किया। इस मौके पर मुकेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पंकज कुमार,नायक सिंह, रजत सोनी, जगदीप यादव, विनय मिश्रा, सुरेंद्र कुमार उर्फ गब्बर, सोनू उर्फ हसन वारसी, विकास कुमार सहित तमाम लोग शामिल हुए।