BiharStudent

छात्र युवा-संवाद का दूसरा दिन भी लगा युवाओं की भीड़। आइसा/आरवाईए

सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली के लिए “रोजगार अधिकार के तहत 7 मार्च को पटना में होगा युवाओं का रोजगार अधिकार महासम्मेलन।

 वीर कुँअर सिंह विश्वविधायल का शैक्षणिक सत्र नियमित करने व आरा के सभी क्यूज़ सेंटरों पर लाईट और पानी पिने के लिए चापाकल की करे व्यवस्था। मनोज मंजिल
बिहार में हर बहाली अनियमितता, भ्रष्टाचार, पेपर लीक और अपादर्शिता के खिलाफ छात्र-युवा हो रहे है एकजुट। आइसा/आरवाईए
आरा/बिहार। दूसरे दिन आइसा-आरवाईए ने ” रोजगार अधिकार आंदोलन” के तहत आरा चर्च के पास युवा-संवाद लगाकर छात्र-युवाओं के सवालों को सुना और नॉट किया। युवा-संवाद में क्युज़ो में तैयारी करने वाले युवाओं ने अपनी बात रखी।
युवा-संवाद को संबोधित करते हुए आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि एनटीपीसी के परिणाम और रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा पैटर्न में बदलाव के खिलाफ छात्र-युवा का आंदोलन लम्बे समय से केंद्र और राज्य  सरकारों के खिलाफ था, जिसे पूरा देश आशा के निगाहों से देख रहा हैं।
युवा-संवाद में रखे छात्र-युवाओ के सवाल बहालियो से संबंधित और विश्वविधायलयो/महाविद्यालयों में नियमित सत्र के लिए आगामी बजट सत्र में विधानसभा में मजबूती से रखा जायेगा।
 भोजपुर के चर्चित युवा नेता राजू यादव ने आगामी 7 मार्च को पटना में होने वाली युवा महासम्मेलन में भाग लेने के लिए छात्र-युवाओं से अपील करते हुए कहा कि राज्य व केंद्र की हर बहालियो में अनियमितता, भ्रष्टाचार, पेपर लीक और अपादर्शिता के खिलाफ और बिहार में 19 लाख रोजगार के लिये, बिहार के नौजवान एकजुट हो और बड़ी एकता बनाया जाये।
युवा संवाद में आरवाईए के राज्यसचिव शिवप्रकाश रंजन,आइसा के राज्यसचिव सबीर कुमार,आरवाईए के जिला सचिव  पप्पू कुमार, आइसा के जिला सचिव विकाश कुमार, अध्यक्ष सुशील कुमार, उपेन्द्र कुमार, मृतुन्जय, संजय साजन, अमन कुमार, युवा संवाद में  छात्र शिव कुमार सिंह, अरुण कुमार, संजीत कुमार,अजीत कुमार, गुड़ु कुमार, सोनू कुमार यादव सहित कई अन्य छात्रों ने अपनी बात रखी है।