DilRajPritamAra
भाकपा माले

चैंपियनशिप 2024 गोल्ड मेडल जीतकर आयी भोजपुर की बेटी भाकपा-माले ने दि बधाई |

आरा/भोजपुर| श्रीटोला निवासी राधा पहलवान ने साउथ एशिया काॅम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप 2024 गोल्ड मेडल जीतकर आयी भोजपुर की बेटी को भाकपा-माले जिला कार्यालय में भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, जिला स्थाई समिति सदस्य जितेंद्र सिंह, जिला कमेटी सदस्य सुशील पाल, युवा नेता पंकज कुशवाहा, कृष्णरंजन गुप्ता वरिष्ठ पार्टी सदस्य लक्ष्मी पासवान ने स्वागत किया गया!राधा पहलवान को बहुत-बहुत बधाई!