Jagdishpur Krishna Janmashtami
Biharत्योहार

चेहल्लुम व कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जगदीशपुर पहुंचे भोजपुर डीएम राजकुमार व एसपी प्रमोद कुमार यादव|

जगदीशपुर/भोजपुर| चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे भोजपुर डीएम राज कुमार व एसपी प्रमोद कुमार यादव साथ में मौजूद अनुमंडल अधिकारी संजीत कुमार, डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, प्रखंड विकास प्राधिकारी डॉक्टर सुदर्शन कुमार, अंचल अधिकारी के अलावा जगदीशपुर थाना अध्यक्ष बिगाऊ राम, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, के अलावा सभी वार्ड पार्षद सहित कई अन्य समाज सेवी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि पहले दोपहर 3:00 बजे शारदा ब्रजराज खेल मैदान से पूजन उपरांत द्वारा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के उद्घाटन व कृष्ण जन्माष्टमी जुलूस की शुरुआत मुख्य सदर बाजार होते हुए झांझरिया पोखरा से ब्लॉक मोड जाकर समाप्त किया गाय।

चेहल्लुम के अवसर पर सायं काल में सभी 16 ताजिया पहलाम के लिए किला परिसर से निकलकर डीएम रोड स्थित कर्बला पर जाकर समाप्त किया गया|