DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

चुनाव में जनता के बिच पहुंचने के लिए इंडिया गठबंधन के पास कई मुद्दे | मनोज कुमार

पटना /बिहार | इंडिया गठबंधन के प्रवक्ताओं की संयुक्त बैठक में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में राजद कार्यालय में किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया की जन सरकार के मुद्दे के साथ-साथ नौजवानों के रोजगार,आरक्षण व्यवस्था 75% करने सहित 17 महीने बनाम 17 साल के कार्यों व जनता और जनता के हितों में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्य को आम जनता के बीच ले जाने के साथ-साथ 10सालों में भाजपा के जन विरोधी कार्यो सरकार की नाकामियों को बताने के लिए मुद्दों को जिनमें महंगाई,बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि के साथ-साथ किसानों और गरीबों के मुद्दे पर केंद्र सरकार की विफलता, इलेक्ट्रॉल बांड के माध्यम से जिस तरह से केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार किया गया है| उसको उजागर करने व जनता के बीच ले जाने का फैसला लिया गया।

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर, सीपीआई माले के कुमार प्रवेज, सीपीआई के रामबाबू कुमार ,सीपीएम के अनुपम कुमार, कांग्रेस के प्रवक्ता, प्रतिमा दास,अमित कुमार टुना,आसितनाथ तिवारी,आनंद माधव,राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ,चितरंजन गगन, श्रीमती एजया यादव, सारिका पासवान,मधु मंजरी,अरुण कुमार यादव,प्रमोद कुमार सिन्हा,प्रोफेसर रूपम यादव सहित अन्य प्रवक्ता गण उपस्थित रहे|