Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलशक्ति अभियान को लेकर जिला मुख्यालय स्थित रमना मैदान एवं कलेक्टेरियट तालाब पर सैकड़ों छात्र छात्राओं द्वारा रैली एवं कैंडल मार्च के माध्यम से जागरूकता अभियान का शुभारंभ कर लोगों से बेहतर कल के लिए जल संचय करने की अपील की गई।

आरा/भोजपुर। जल के संरक्षण, संग्रहण एवं प्रबंधन हेतु जल शक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान के रूप में रमना मैदान के निकट स्थित कलेक्ट्रेट घाट के चारों तरफ स्कूली बच्चों, पदाधिकारियों कर्मियों के द्वारा हाथों में कैंडील लेकर संकल्प व्यक्त किया गया।

बच्चे हाथ में कैंडील लेकर गगनभेदी नारे लगा रहे थे तथा वातावरण उत्साहवर्धक एवं रोमांचक बन उठा। यह एक ऐतिहासिक पल था जिसका साक्षी 2000 स्कूली बच्चे तथा अधिकारीगण बने।

https://youtu.be/DRFVOTpX6ooDRFVOTpX6oo

जल है तो कल है, संचय जल बेहतर कल आदि गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे।इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के नोडल पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार राकेश भारी उद्योग मंत्रालय के निदेशक श्री रामाकांत सिंह तथा केंद्रीय जल आयोग के उप निदेशक से इंद्रजीत कुमार उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त श्री माधव कुमार सिंह अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम डायरेक्टर डीआरडीए श्री प्रमोद कुमार स्वच्छ भारत प्रेरक श्री निखिल कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कौशल किशोर सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।