Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
ज्ञान की बात

कभी मौका दो …..{आज की कविता } ABHILASHA BHARDWAJ

 कभी मौका दो खुद को 
कदम कदम मुस्कुराने का 
फूल तो हर हाल में मुस्कुराया करते हैं 
कभी तरीका दो खुद को 
 वक्त के  साथ गुनगुनाने का 

काँटों के जंगल में फोलों का व्यवहार है 
यही तो प्रेम सौन्दर्य का प्रियतम संसार है 
कभी मौका दो खुद को 
फूलों के साथ जीवन  भावार्थ को

सारांश बनोगे निश्चित ही 
कभी तो मौका दो खुद को 
त्याग अहम् भाव निःस्वार्थ को ||

अभिलाषा भरद्वाज {मेरी कलम मेरी अभिव्यक्ति }