जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाज़ीपुर कार्यालय का किया उद्घाटन।
गाज़ीपुर/ उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, (आई.जे.ए) के कार्यालय का उद्घाटन गाज़ीपुर जिला मुख्यालय पर लंका मैदान के सामने हुआ, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मीडिया कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस मौके पर सपना सिंह ने जनपद वासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाए देते हुए, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से सम्बंधित पत्रकारों एवं उपस्थित मीडिया कर्मियों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की शुभकामना देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
संस्था के जिला अध्यक्ष व पत्रकार सुनील सिंह ने सपना सिंह को स्मृति चिन्ह देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेश सिंह मुन्ना, वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार सिंह, मोहित श्रीवास्तव, प्रांसू राय, कुँवर वीरेंद्र सिंह, बच्चा तिवारी, अभिषेक सिंह, अखिलेश यादव, सूर्यवीर सिंह, अमरजीत राय, प्रभाकर सिंह, अभिषेक, अंजनी राय, आसिफ अंसारी, इकरार खां, बृजेश सिंह, जयप्रकाश चंद्रा, विपिन सिंह, राहुल सिंह, आयुष सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।