DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

आरा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर माले का विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न|

आरा/भोजपुर | आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा-माले की आरा विधानसभा संचालन समिति की बैठक पार्टी जिला कार्यालय श्रीटोला में आयोजित बैठक में चुनाव संबधी रणनीति में मुख्य रूप से शहर के विभिन्न वार्डो व ग्रामीण इलाकों के एक-एक पंचायतों के साथ ही हर बुथ पर बुथ कमेटी बनाकर हर घर चलो अभियान चलाने की योजना बनाई गई।

बैठक में अगले सात दिनों तक मोदी सरकार व उनके मंत्री आरके सिंह की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने और इंडिया महागठबंधन उम्मीदवार सुदामा प्रसाद को विजयी बनाने की अपील की जाएगी|

संसदीय क्षेत्र के छात्र नौजवानोंं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों व्यवसायियों को संगठित करने और उनके बीच जोरदार प्रचार अभियान चलाने की योजना व हर पंचायत, शहर, हर वार्डों में महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं को लेकर चुनाव संचालन समिति बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले रज्य सचिव कुणाल ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ मतदान किया! इससे बौखलाए प्रधानमंत्री अपने चुनावी भाषण के जरिये साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं और महिलाओं को भी ‘मंगलसूत्र विवाद’ के जरिये अपने नफरती अभियान में समेटने में लग गए हैं।
उन्होंने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के झांसें में नहीं आने वाली है और अगले चरण के चुनावों में भी नरेंद्र मोदी को सबके सिखाने और इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशियों विजयी बनाने के लिए मतदान करेगी|

बैठक में राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,नगर सचिव दिलराज प्रीतम,संगीता सिंह,शोभा मंडल,विकास कुमार,राजेंद्र यादव,धीरेन्द्र आर्यन,कलावती देवी,हरेराम सिंह,संतविलास राम,कामता प्रसाद,कृष्णरंजन गुप्ता, देवांनद पासवान सहित कई अन्य शामिल रहे|