भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना
Bihar

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

आरा/भोजपुर | 21 दिसंबर 2024 नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों के बढ़े हुए किराए के खिलाफ भोजपुर व्यवसायी संघ आरा इकाई ने नगर निगम के समक्ष एकदिवसीय धरना का आयोजन किया। इस धरने की अध्यक्षता मोहम्मद अब्दुल वहाब ने की और संचालन राजू प्रसाद ने किया। धरना में बड़ी संख्या में व्यवसाई और अन्य लोग शामिल हुए।

सांसद सुदामा प्रसाद का वक्तव्य:
धरना को संबोधित करते हुए आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा, “व्यवसायियों की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा किराए में मनमानी वृद्धि और जबरन वसूली गलत है।” उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले नगर निगम बोर्ड की बैठक में किराया वृद्धि वापस लेने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसके बावजूद निगम पुराने बढ़े हुए किराए की वसूली कर रहा है। सांसद ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताते हुए कहा कि व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए वह हरसंभव कदम उठाएंगे।

व्यवसायियों की समस्याएं:
नगर सचिव बबलू गुप्ता ने ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते प्रभाव और फुटपाथी दुकानदारों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किराया वृद्धि के खिलाफ उचित कदम नहीं उठाए गए, तो इससे भी बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

धरना का परिणाम:
धरना स्थल पर नगर निगम के उपनगर आयुक्त पहुंचे और व्यवसायियों का मांग-पत्र स्वीकार किया। उन्होंने तुरंत प्रभाव से किराया वृद्धि वापस लेने की घोषणा की, जिससे धरना स्थल पर मौजूद व्यवसायियों में संतोष और उत्साह का माहौल बन गया।

प्रमुख वक्ता और प्रतिभागी:
धरना में भोजपुर व्यवसायी संघ के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, जिला सहसचिव राजनाथ राम, क्यामुद्दीन अंसारी, दिलराज प्रीतम, पार्षद मोहम्मद राजन, राजकिशोर शर्मा, कांतू यादव, संजय कुमार राय, भारत प्रसाद, अशोक कुमार, चंद्रमणि दुबे, मोहन ठाकुर, संजय कुमार पांडे, कृष्णरंजन गुप्ता, त्रिलोकी चौरसिया सहित कई अन्य नेता और व्यवसाई उपस्थित थे।