आरा/भोजपुर। आज विश्व पर्यावरण बचाओ संस्थान से जुड़े समाजसेवी दीपक कुमार अकेला के नेतृत्व में बड़ी मठिया महादेवा रोड के समीप सड़क किनारे कूड़ा करकट कचरे का ढेर अंबार को सफाई कर मिट्टी डालकर सुगंधित आकर्षण फूल पौधे का वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें पाम ट्री गुलमोहर रजनीगंधा गेंदा चंपा इंडिका इत्यादि वृक्षों प्रमुख है इस मौके पर दीपक कुमार अकेला ने कहा कि हर एक रविवार को आरा शहर के साफ सफाई करा कर प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर साफ आरा स्वच्छ आरा सुंदर आरा का आयोजन किया जा रहा है जो अतुलनीय है।
इस अवसर पर डॉ ललन सिंह डॉक्टर सतीश कुमार सिन्हा डॉक्टर प्रतीक धीरज कुमार स्वर्णकार राघवेंद्र प्रसाद सिंह गुल्लू सिंह श्याम बाबू महंत रामकिंकर दास अशोक तिवारी पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार हरीश चंद्र शाह मुखिया जी गोपाल प्रसाद साधु जी जोगेंद्र माली पारसनाथ यादव प्रतिक राज आदि उपस्थित थे