DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

आगमन को ले सुरक्षा में कही चूक न हो इसके लिए जिला प्रसांसन ने कमर कस ली हैं ।

गया/बिहार। 24 अगस्त को बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर गया पुलिस की ओर से सुरक्षा का पुख्ता  इंजेजाम किया गया है। इसी को लेकर आज पुलिस प्रसांसन द्वार बैठक किया गया।

बैठक  एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृव में कई गई। इस बैठक में सामिल सीटीएसपी , एडिशनल एसपी , के साथ साथ सभी थाना के थानाध्यक्ष के बैठक कर कड़ी से कड़ी  सुरक्षा का निर्देश दिया गया । साथ ही साथ  ट्रॉफिक नियमो पर एसएसपी निर्देश दिया कि ट्रॉफिक सुचारू रूप से संचानल कर सके ।

आपको बता दे कि बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार कल दोपहर 2 बजे गया के गांधी मैदान में पहुचेंगे और सभा को संबोधित करेगे । इसको लेकर जिला प्रसांसन की ओर से कड़ी सुरक्षा का इंतेजाम किया।  जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिडक्टेड , बम निररोधक दस्ता और साथ ही साथ डॉग स्काउट , का भी इंतेजाम किया गया है ।