DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

अयोध्या में युवती हुई दुष्कर्म की शिकार|

इनायतनगर/अयोध्या| बड़ी जद्दोजहद के बाद दर्ज हुआ दुष्कर्म का एफआईआर| यह मामला कहीं और का नहीं हैरिग्टनगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत उरुवा वैश्य का है। पड़ोसी गांव के निवासी रास्ते में लड़की सिलाई सीख कर घर वापस लौट रही थी, पड़ोसी गांव का रहने वाला युवक ने युवती को बनाया हवस का शिकार|

पीड़िता ने बताया कि अचानक जबरियन अपनी टेयूबल के घर में खींच कर किया छेड़छाड़ व दुष्कर्म, पीड़िता का कहना है कि युवक के द्वारा कई महीनो से युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और जान से मारने की धमकी देता रहा है युवक।

विवस व लचार युवती ने रो- रो कर घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी, पीड़िता के पिता के द्वारा चौकी हैरिंग्टनगंज पर न्याय पाने के लिए थाना इनायत नगर व चौकी पर तहरीर देकर लगा रहा था चक्कर जब चौकी व थाने की पुलिस टाल मटोल करती रही तो पीड़ित ने न्याय की आस लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर से लगाई न्याय की गुहार, एसएसपी की कड़ी फटकार के बाद थाना प्रभारी इनायत नगर अभिमन्यु शुक्ला ने दर्ज की एफ़आईआर अब देखने की बात यह है कि चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी के द्वारा इस मामले पर कार्रवाई करती है या फिर लिपापोती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।