आरा परिसदन में आयोजित व्यवसायी महासंघ भोजपुर की जिला कमेटी की बैठक, जिसमें वोटर अधिकार-यात्रा के स्वागत को लेकर रणनीति बनाई गई।
आरा। वोटर अधिकार-यात्रा के स्वागत की तैयारी को लेकर व्यवसायी महासंघ भोजपुर की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को आरा परिसदन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने की। निर्णय लिया गया कि 30 अगस्त को आरा आगमन पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसमें जिलेभर से हजारों लोग शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा राज्य के 23 जिलों और 1300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 30 अगस्त को आरा पहुंचेगी। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी पार्टी के संस्थापक नेता मुकेश साहनी समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता संबोधित करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश-मोदी सरकार के राज में बिहार के व्यवसायी लगातार रंगदारी, लूट और अपहरण जैसी घटनाओं से त्रस्त हैं। अब उन्हें संवैधानिक अधिकार, यानी मताधिकार से भी वंचित किया जा रहा है, जिसे राज्य का व्यवसायी समाज किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा।
बैठक में व्यवसायी महासंघ भोजपुर के जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद साह सहित राजनाथ राम, राजेंद्र यादव, कृष्ण रंजन गुप्ता, मुख्तर कुरेशी, महेंद्र प्रसाद, जितेंद्र यादव, सुमन कुमार, ददन प्रसाद, भोला यादव, हरेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद मुन्ना, अंकित कुमार सिंह, श्रीनिवास यादव, कपिलदेव शाह, बब्लू कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार चौरसिया, प्रिंस कुमार गुप्ता, संजीत कुमार, प्रमोद कुमार, शाहीद राजा, सोहन कुमार, राजेश कुमार, कमल शेखर, गजेंद्र कुमार यादव, सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।