Veer Kunwar Singh Smriti Utthan Samiti
Bihar

VKS स्मृति उत्थान समिति ने अनुमंडलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जगदीशपुर/ भोजपुर: वीर कुंवर सिंह स्मृति उत्थान समिति के शिष्टमंडल ने आज अनुमंडलाधिकारी, जगदीशपुर को वीर कुंवर सिंह संग्रहालय एवं किला परिसर की दुर्दशा सुधारने हेतु एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगरवासियों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र और किला परिसर की बदहाली दर्शाने वाली 12 तस्वीरें भी संलग्न की गईं।

समिति के अध्यक्ष श्री राठौर, उपाध्यक्ष रितिक रोशन सिंह, सचिव अमन सोनी, कोषाध्यक्ष संध्या सिंह और अन्य सदस्यों ने समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की। अनुमंडलाधिकारी ने समिति को आश्वासन दिया कि वीर कुंवर सिंह, जो संपूर्ण देश के गौरव हैं, के स्मारकों की स्थिति सुधारने के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे।

ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें:

  1. चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाकर कंटीले तार से सुदृढ़ीकरण।
  2. स्थाई डीलक्स शौचालय का निर्माण।
  3. प्रवेश व्यवस्था के लिए समय निर्धारण:
    • सुबह 9 बजे तक और शाम 5 बजे के बाद निशुल्क प्रवेश।
    • दिन के समय सशुल्क प्रवेश।
  4. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था।
  5. माली और सफाईकर्मियों की नियुक्ति।
  6. सांस्कृतिक कला मंच का निर्माण।
  7. धूम्रपान और अनैतिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई।
  8. झाझरिया पोखरा के अतिक्रमण मुक्त सौंदर्यकरण और घेराबंदी।

समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो सैकड़ों नगरवासी एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। वीर कुंवर सिंह की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जागरूकता और सक्रियता जरूरी है।