Pakistan's reply to the peace initiative - Violation! India gave a strict warning
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बीते कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए हुआ समझौता आज शाम को लागू किया गया। हालांकि, कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की ओर से इस समझौते का गंभीर उल्लंघन किया गया है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भारतीय सेना ने इस उल्लंघन का सख्त जवाब देना शुरू कर दिया है और सीमा पर हो रहे अतिक्रमण से पूरी तरह निपटने के लिए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “यह अतिक्रमण अत्यंत ही निंदनीय है और इसके लिए पूरी तरह पाकिस्तान जिम्मेदार है। पाकिस्तान को इस स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए और तत्काल प्रभाव से ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे यह उल्लंघन रोका जा सके।”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है और उसे किसी भी तरह की सीमा पार गतिविधियों से निपटने के लिए ठोस और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं।
विदेश सचिव का यह बयान ऐसे समय आया है जब क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच समझौता हुआ था, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया।